चन्ना मेरेया [Channa Mereya] [Portuguese translation]
चन्ना मेरेया [Channa Mereya] [Portuguese translation]
अच्छा चलता हूँ,
दुआओं में याद रखना,
मेरे ज़िक्र का ज़ुबां पर स्वाद रखना (x२)
दिल की संदूकों में,
मेरे अच्छे काम रखना।
चिठ्ठी, तारों में भी,
मेरा तू सलाम रखना।
अंधेरा तेरा मैने ले लिया,
मेरा उलजा सितारा तेरे नाम किया।
चन्ना मेरेया, मेरेया,
चन्ना मेरेया, मेरेया,
चन्ना मेरेया मेरेया बेलिया।
ओ पिया... (x२)
महफ़िल में तेरी हम न रहें जो,
गम तो नहीं है, गम तो नहीं है।
किस्से हमारे नज़दीकियों के,
कम तो नहीं हैं, कम तो नहीं हैं।
कितनी दफ़ा सुबह को मेरी,
तेरे आँगन में बैठे मैने शाम किया।
चन्ना मेरेया, मेरेया,
चन्ना मेरेया, मेरेया,
चन्ना मेरेया, मेरेया, बेलिया।
ओ पिया... (x२)
तेरे रुख से अपना रस्ता मोड़ के चला,
चंदन हूँ मै,
अपनी खुशबू छोड़के चला।
मन की माया रखके तेरे तकिये तले,
वैरागी, वैरागी का सूती चोला,
ओढ़ के चला।
(चन्ना मेरेया, मेरेया,
चन्ना मेरेया, मेरेया,
चन्ना मेरेया, मेरेया।)
ओ पिया...
- Artist:Ae Dil Hai Mushkil (OST)
- Album:Ae Dil Hai Mushkil