चाहूंगा मैं तुझे हरदम [Chahunga Main Tujhe Hardam] [English translation]

Songs   2024-12-22 05:37:04

चाहूंगा मैं तुझे हरदम [Chahunga Main Tujhe Hardam] [English translation]

हो... हो... हो...

चाहूँगा मैं तुझे हरदम तु मेरी ज़िन्दगी

माँगू रब से तेरी खुशियाँ ये मेरी बंदगी

चाहूँगा मैं तुझे हरदम तु मेरी ज़िन्दगी

माँगू रब से तेरी खुशियाँ ये मेरी बंदगी

जुनून मेरा तुझे पाना

संग जीना संग मरना

यही है दिल्लगी

ओ मेरे सनम मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम जनम

ओ मेरे सनम मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम जनम

तुम्हे देखे बिना

सारा जग सुना

मुनकिन नही है

तेरे बिना जीना

सोचता हूँ पल पल

तेरी ही बातें

ना कटे ये दिन मेरा

ना कटे ये रातें

जुनून मेरा तुझे पाना

संग जीना संग मरना

यही है दिल्लगी

ओ मेरे सनम मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम जनम

मेरे सनम मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम जनम

हाँ... हाँ... हाँ...

मुझको पता है

मुश्किल है मिलना

दुश्मन बनेगा सारा ज़माना

तुम साथ दो अगर

फिकर किस बात की

तु जो नही तो, ज़िन्दगी क्या काम की

जुनून मेरा तुझे पाना

संग जीना संग मरना

यही है दिल्लगी

ओ मेरे सनम मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम जनम

ओ मेरे सनम मेरे हमदम

चाहता रहूँ जनम जनम

Satyajeet Jena more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:Pop
  • Official site:https://www.instagram.com/satyajeetjena_official/
  • Wiki:
Satyajeet Jena Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs