सब तेरा/सोच ना सके [sab tera/soch na sake] [English translation]
Songs
2025-02-19 05:27:08
सब तेरा/सोच ना सके [sab tera/soch na sake] [English translation]
आंखों कि है येह ख्वाहिशें
के चेह्रे से तेरि ना हतेइन
नींदों में मेरे बस तेरे
ख्वाबों ने ली है कर्वटें
मैं तो तेरे रंग में रंग चुका हूं
बस तेरे बन चुका हूं
मेरा मुझ्मे कुच नही, सब तेरा
सब तेरा (2x)
फिर दिल के रास्तों पे
तेरे आहट जो हुई
हर धड़कन जश्र में है
येह इनायात जो हुई
जिस पल तु साथ मेरे
उस्स पल में ज़िन्दगी है
तुझे पाके पाया सब कुच
कोई ख्वाहिश अब नाही है
तेरे लिये दुनिया चोद दी है
तुझ पऐ ही सांस आके रुकेय
मैं तुझ को कित्ना चह्ता हूं
ये तु कभि सोच ना सके (2x)
तेनु इत्ना में प्यार करान
एक पल विच सो बर करान
तु जवे जे मैनु चाद के
मओत दा इन्तेज़ार कराम
मैं तू तुझ मिलके जी उथि हूं
तेरि धादकान में छुपि हूं
मेरा मुझ्मे कुच नही
सब तेरा
मैं तू बस तुझसे ही बना हूं
तेरे बिन मैं बेवाजाह हूं
मेरा मुझ्मे कुच नही
सब तेरा, सब तेरा
- Artist:Neeti Mohan
- Album:T-Series Mixtape