मिले हो तुम [Mile Ho Tum] [English translation]
Songs
2025-08-04 09:23:28
मिले हो तुम [Mile Ho Tum] [English translation]
मेरी नींद गयी
मेरा चैन गया
तेरी बातों में
दिल खो गया
कल शाम तक
ये था मेरा
तुझे मिलके ही
तेरा हो गया
अब नहीं परछाइयां
सिर्फ है तन्हाईयाँ
धीरे धीरे बढ़ रही
तेरी यादों की बदमाशियां
जब से मिले हो तुम
हां तुम, हां तुम, हां तुम
मेरी वफ़ाएं लेती है तेरा नाम
ख्वाबों में तुझको देखना मेरा काम
तुझे देखूं, तुझे चाहूँ
तुझे हर दुआ में मांगू
दिल धड़कता जब तू हंसती
तेरी हर ख़ुशी को जानू
जब से मिले हो तुम
हां तुम, हां तुम, हां तुम
- Artist:Yogi