1, 2, 3 [Hindi translation]
Songs
2024-12-20 00:29:45
1, 2, 3 [Hindi translation]
१, २, ३
एक बंदा ज्यादा है
यह तुम नहीं हो
यह दूसरा है
समूह गान:
एक शाम सामने बैठा
एक अजनबी बहुत सुंदर लग रहा था
हमने एक दूसरे से आंखे मिलाई
और अब मैं तुम्हें बदलना चाहती हूं
१, २, ३
यह दो के लिए बेहतर था
आंखों में आंखें डालकर जीना
लेकिन कहते हैं दो तीन के बिना नहीं होता
मैं तुम्हारे बिना रहना चाहती हूं
नहीं तो लगता है मामला गड़बड़ा जाएगा
सड़क पर तुम्हारे हमशक्ल को देखा
में तुम्हारी बाहों में थी पर
मैं उसे ही देख रही थी
समूह गान (× 2)
मैं तुम्हें बदलना चाहती हूं
१, २, ३
मेरा सूरज तुम थे
मैं कहीं की नहीं रही
३, २, १
अकेला रहना तीन गुना बेहतर है
किसी से कोई हिसाब किताब नहीं
और किसी ने कहा है
दो खोए
दस पाए
दस पाए
- Artist:Camille (France)
- Album:Le sac des filles (2002)