A Gift of Love [Hindi translation]
Songs
2025-05-19 09:48:20
A Gift of Love [Hindi translation]
यहाँ इस रात की ख़ामोशी में
अब सारी दुनिया में सबकुछ सही है
मानो हमें एकाएक दिया गया हो
प्रेम का उपहार , प्रेम का उपहार
अग्नि की विभा की तरह सुखद उष्णता
गिरती हुई बर्फ की तरह गुदगुदा
एक अनमोल चमत्कार जिसमें हम रहते हैं
प्रेम का यह निराला उपहार
साल के इस सबसे ठंडे समय में जब रात होती है
प्यार बुलाता है और यहाँ गरमाहट ले आता है
यहाँ जहाँ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
अब जैसे-जैसे हमारा अभिमन्त्रण बढ़ता है
हम सबसे बड़ा उपहार साझा करते हैं जिसे हम कभी भी जान पाएंगे
प्रेम का उपहार , प्रेम का उपहार
- Artist:Olivia Newton-John
- Album:Christmas Wish (2007)