Mera Joota Hai Japani [Transliteration]

Songs   2024-12-25 11:52:16

Mera Joota Hai Japani [Transliteration]

मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर अपना सीना ताने, अपना सीना ताने मंजिल कहाँ, कहाँ रुकना है उपरवाला जाने, उपरवाला जाने बढ़ते जाए हम सैलानी जैसे एक दरिया तूफानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ऊपर-नीचे नीचे-ऊपर लहर चले जीवन की, लहर चले जीवन की नादान है जो बैठ किनारे, पूछे राह वतन की पूछे राह वतन की चलना जीवन की कहानी रुकना मौत की निशानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी होंगे राजे राजकुंवर हम बिगडे दिल शहज़ादे, बिगडे दिल शहज़ादे हम सिंघासन पर जा बैठें जब जब करें इरादे, जब जब करें इरादे सूरत है जानी पहचानी दुनिया वालों को हैरानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी मेरा जूता है जापानी

Raj Kapoor more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:
  • Official site:
  • Wiki:https://hi.wikipedia.org/wiki/राज_कपूर
Raj Kapoor Lyrics more
Raj Kapoor Featuring Lyrics more
Raj Kapoor Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs