सपनों का जहां [A Whole New World] [Sapnon ka jahān] lyrics
Songs
2024-12-24 12:32:43
सपनों का जहां [A Whole New World] [Sapnon ka jahān] lyrics
ले चलूं मैं वहा
झिलमिल तारो का यह जहाँ
बोलो रानी
क्या तूमने मानी अपने दिल की बात
मैं दिखाऊं तुमहे
दुनिया प्यारी यह सुंदर
पंख लेकर
क्या हम-तुम उड़ते रहे सारी रात
सपनों का जहाँ
नया सब कुछ
नई खुशबू
हमें कोई रोके ना
या टोके ना
करे जो दिल कहे
सपनों का जहाँ
ऐसी जगह देखी नहीं
यह दिल कहता हैं यूँ
लगता हैं यूँ
मिल गया सपनों का जहाँ और तू
(मिल गया सपनों का जहाँ और तू)
आखों पे ना यकीन
दिल भी माने नहीं
उड़ते-फिड़ते चले हम तारो की बारात में
सपनों का जहाँ
(पलके झपके नहीं)
लाखों झलक हैं देखने
(देखो दिल थाम कर)
हाँ, मैं हूँ वह लहर
जो लौटकर किनारो पर कभी जाती नहीं
सपनों का जहाँ
(हर मंज़िल हैं नई)
नई मंज़िले हैं ढूंढनी
(पल-पल लगे सूनहरा)
दिल में हैं एक आस
अरमान हैं खास
हम-तुम अपना ले सपनों का जहाँ
सपनों का जहाँ (सपनों का जहाँ)
हम होंगे वहा (हम होंगे वहा)
बनेगी बात (रहेंगे साथ)
बस तुम ओर मैं
- Artist:Aladdin (OST)
- Album:Aladdin: Original Motion Picture Soundtrack (Hindi)