आ जा आयी बहार [Aa Ja Aayi Bahaar] [Transliteration]
Songs
2024-12-22 21:13:09
आ जा आयी बहार [Aa Ja Aayi Bahaar] [Transliteration]
आ जा आयी बहार, दिल हैं बेक़रार
ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा ना जाये
झोकों से जब भी, चले पुरवाई
तन मेरा टूटे, आये अंगड़ाई
दिल को बार बार, तेरा इंतज़ार
ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा ना जाये
मन में सुनू मैं, तेरी मुरलियाँ
नाचू मैं छमछम, बाजे पायलियाँ
दिल का तार तार, तेरी करे पुकार
ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा ना जाये
जल की मछरिया, जल में हैं प्यासी
खुशियों के दिन हैं, फिर भी उदासी
लेकर मेरा प्यार, आ जा अब के बार
ओ मेरे राजकुमार, तेरे बिन रहा ना जाये
- Artist:Lata Mangeshkar
- Album:Rajkumar (1964)