आगे भी जाने ना तू [Aage Bhi Kaane Na Tu] [Transliteration]
Songs
2025-02-22 07:50:48
आगे भी जाने ना तू [Aage Bhi Kaane Na Tu] [Transliteration]
आगे भी जाने ना तू, पीछे भी जाने ना तू
जो भी हैं बस यही एक पल हैं
अनजाने सायों का, राहों में डेरा हैं
अनदेखी बाहों ने, हम सब को घेरा हैं
ये पल उजाला हैं, बाकी अंधेरा हैं
ये पल गवाँना ना, ये पल ही तेरा हैं
जीने वाले सोच ले, यही वक्त हैं कर ले, पूरी आरजू
इस पल के जलवों ने, महफ़िल सवारी हैं
इस पल की गर्मी ने, धड़कन उभारी हैं
इस पल से होने से, दुनियाँ हमारी हैं
ये पल जो देखो तो, सदियों पे भारी हैं
जीने वाले सोच ले, यही वक्त हैं कर ले, पूरी आरजू
इस पल के साये में, अपना ठिकाना हैं
इस पल के आगे फिर, हर शय़ फसाना हैं
कल किस ने देखा हैं, कल किस ने जाना हैं
इस पल से पायेगा, जो तुझ को पाना हैं
जीने वाले सोच ले, यही वक्त हैं कर ले, पूरी आरजू
- Artist:Asha Bhosle
- Album:Waqt (1965)