अभिलाषा [Abhilasha] lyrics

Songs   2024-12-29 09:55:41

अभिलाषा [Abhilasha] lyrics

अभिलाषा हैं ये मेरी

तेरी ही मैं बनके रहूँ

ये जन्म हैं कम सनम

हर जगह तेरे संग रहूँ

जिज्ञासा हैं ये मेरी

प्यास बनके तेरी मैं मिटु

हर उमंग तरंग हो संग

हर रंग तेरे रंग रंग में

अभिलाषा हैं ये मेरी

तेरी ही मैं बनके रहूँ

ये जन्म हैं कम सनम

हर जगह तेरे संग रहूँ

एक ही आशा हैं मेरी

तेरे साँचे में मैं ढलूँ

ये उम्र हो यूँ बसर

हमसफ़र हर सफ़र में रहूँ

प्रीतम ये वादा रहा

संगम अब सदियों के

प्रेमियों के प्रेम का होगा यहाँ

ना मिटेंगे ये निशान

मिट जाये चाहे

ये ख़याल और ये दास्तान

प्रीतम ये वादा रहा

संगम अब सदियों के

प्रेमियों के प्रेम का होगा यहाँ

मिलेंगे ज़माने आसमान

रुक जायेगा फिर ये वक़्त का कारवां

हैं यक़ीन पूरा हमको

होगी पूरी अभिलाषा

अभिलाषा हैं ये मेरी

तेरी ही मैं बनके रहूँ

ये जन्म हैं कम सनम

हर जगह तेरे संग रहूँ

जिज्ञासा हैं ये मेरी

प्यास बनके तेरी मैं मिटु

हर उमंग तरंग हो संग तेरे

हर रंग तेरे संग रंगू

प्रीतम ये वादा रहा

संगम अब सदियों के

प्रेमियों के प्रेम का होगा यहाँ

ना मिटेंगे ये निशान

मिट जाये चाहे ये ख़याल

और ये दास्तान

प्रीतम ये वादा रहा

संगम अब सदियों के

प्रेमियों के प्रेम का होगा यहाँ

मिलेंगे ज़मीन आसमान

रुक जायेगा फिर ये वक़्त का कारवां

हैं यक़ीन पूरा हमको

होगी पूरी अभिलाषा

हैं यक़ीन पूरा हमको

होगी पूरी अभिलाषा

Salma Agha more
  • country:Pakistan
  • Languages:Hindi
  • Genre:
  • Official site:
  • Wiki:
Salma Agha Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs