Absolutely Anything [Hindi translation]

Songs   2025-01-05 13:40:13

Absolutely Anything [Hindi translation]

[सीजी५]

मैं भागूँ,मैं छुपूँ,क्यूँकि मुझे चाहिये

थोड़ी आज़ादी

मगर मुझे नहीं मिल सकती जो सिर्फ़ मैं चाहूँ

नहीं,मैं नहीं हरा सकता उनको

क्यूँ मैंने ऐसी, हिम्मत भी क्यूँ की?

वो हैं यहाँ,और वहाँ और हर जगह

मैं नहीं जीत सकता

मैं नहीं हो पाऊँगा पहले जैसा

जो चीज़ें मैंने देखी यहाँ

इस बात का प्रमाण हैं

मैं नहीं सो रहा

तुम सोचते हो मैं देख रहा सपना यह?

सिर्फ़ करता हूँ मैं तो हैं वो याद?

कुछ नहीं हैं यहाँ याद करने के लिये

मेरे लिये कुछ नहीं

[ओआर३ओ]

क्या सुन सकते मुझे बुलाते?

बुला रहा तुमको?

मैं बिखर रहा, मैं बिखर रहा

यह शरीर को करना पड़ेगा नवीकृत

[सीजी५]

मैं कुछ भी करूँगा,कुछ भी

कुछ भी जो तुम चाहोगे मैं करूँ

बिलकुल कुछ भी तुम्हारे लिये

रखूँगा मैं ध्यान इंक का, तैरना या डूबना हैं

नज़र रखूँगा किसी अजीब चीज़ पे

मगर ये डरावना सपना सच हो रहा

[ओआर३ओ]

मैं हुआ करता था कितना सुंदर

अब देखो मुझे

मेरे काम हैं गेरज़िम्मेदार

ये बिलकुल साफ़ हैं दिखता

आओ और रखो कदम बाहर उस पिंजरे के

हैं एक नया अध्याय,पलटो पन्ना

मैं लेता हूँ अपनी जगह ऊपर स्टेज पे

सब आँखें हो मेरी तरफ़

[सीजी५]

सुनता तुम्हें बुलाते हुए

मुझे बुलाते हुए

मैं गिर रहा नीचे , मैं गिर रगड़

क्या तुम नहीं करोगे मुझे आज़ाद?

मैं कुछ भी करूँगा,कुछ भी

कुछ भी जो तुम चाहोगे मैं करूँ

बिलकुल कुछ भी तुम्हारे लिये

रखूँगा मैं ध्यान इंक का, तैरना या डूबना हैं

नज़र रखूँगा किसी अजीब चीज़ पे

मगर ये डरावना सपना सच हो रहा

किस चीज़ मैं फँसा लिया खुदको?

[ओआर३ओ]

क्या सोचा तुमने कभी कैसा हैं स्वर्ग?

मैं चाहता हूँ सोचना हैं वो बहुत सुंदर

हल्की हरी नरम घास का चादर बिछा हुआ हल्की धूप में

मुझे नहीं लगता कभी देख सकूँगा वो

क्या तुम हो तैयार बढ़ने के लिये, मेरे छोटे से एरंड बॉय ?

स्वर्ग कर रहा इंतेज़ार

तुम करोगे कुछ भी, कुछ भी

कुछ भी जो मैं तुम्हें कहूँ करने को

मगर नहीं हैं तुम्हें अंदाज़ा

क्यूँकि मैं दे रहा गारंटी, गारंटी

दानव हैं हमेशा मेरे पीछे और तुम्हारे

मगर ये डरावना सपना सच हो रहा

देखो किस चीज़ मैं फँसा लिया खुदको?

[सीजी५]

डू डू डू डू डू डू डू

डू डू डू डू डू डू डू

डू डू डू डू डू डू डू

डू डू डू डू डू डू डू

  • Artist:CG5
  • Album:Bendy and the Ink Machine
CG5 more
  • country:United States
  • Languages:English, Japanese
  • Genre:Pop
  • Official site:https://www.cg5.me/
  • Wiki:https://youtube.fandom.com/wiki/CG5
CG5 Lyrics more
CG5 Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs