ऐ काश के हम [Ae Kaash Ke Hum] [Transliteration]
Songs
2026-01-20 11:56:21
ऐ काश के हम [Ae Kaash Ke Hum] [Transliteration]
ऐ काश के हम होश में अब आने ना पाये
बस नग्में तेरे प्यार के, गाते ही जाये
खिलती, महकती ये ज़ुल्फों की शाम
हसते, खनकते ये होठों के जाम
आ झूम के साथ उठाये, बस नग्में तेरे प्यार के ..
हो बस अगर तुम हमारे सनम
हम तो सितारों पे रख दे कदम
सारा जहाँ भूल जाये, बस नग्में तेरे प्यार के ..
- Artist:Kumar Sanu
- Album:Kabhi Haan Kabhi Naa