Aise Na Chhoro [ऐसे ना छोडो] lyrics

Songs   2024-12-28 20:50:34

Aise Na Chhoro [ऐसे ना छोडो] lyrics

कहते थे जो छोड़ दो सारी बुरी आदते

आज हमारी सबसे बुरी आदत बने बैठे है

एक वो है जो खुश है किसी और के साथ

एक हम है जो अपनी बुरी हालत करे बैठे है

रूठोगे मनाऊंगा मैं

कसमें निभाऊंगा मैं

दर्द तेरे लेके सारे

खुलके मुस्कुराऊँगा मैं

उफ्फ तक करुंगा ना मैं

गम तेरे चुराऊंगा मैं

बात ना करो जाने की

पल में मर ही जाऊँगा मैं

ऐसे ना छोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

तेरे बिना जीना छोड़ो चल भी ना पाऊंगा मैं

जख्म ये जुदाई वाले भर ही ना पाऊंगा मैं

जिंदगी से तू गया तो जिंदगी से जाउंगा मैं

बात ना करो जाने की पल में मर ही जाउंगा मैं

ऐसे ना छोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

ओ मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हो

और तुम ना हो

पास मेरे याद तेरी साँसे ले

और तुम ना हो

ओ मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हो

और तुम ना हो

पास मेरे याद तेरी साँसे ले

और तुम ना हो

हो गया जो ऐसा तो फिर सांस ना ले पाउंगा मैं

टूट जाउंगा मैं पूरा जुड़ ही ना पाऊंगा मैं

ऐसे ना तोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

ऐसे ना छोडो मुझे

बाद मेरे इन आँखों में है दुआ के आंसू

कोई आये ना आये ना, आये ना

जा रहा हूं मैं दुनिया से पर ना जाने

तू क्यूं दिल से जाये ना जाये ना जाये ना

पार जाके आसमा के लौट नहीं पाउंगा मैं

बात मेरी लिख के लेलो तुमको याद आउंगा मैं

पुछेगा खुदा जो मुझसे नाम मेरे कातिल का तो

है कसम चाहे कुछ भी हो कुछ नहीं बताउंगा मैं

ऐसे ना

Guru Randhawa more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Punjabi, English, Spanish
  • Genre:Dance, Pop
  • Official site:http://www.gururandhawa.com/
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Guru_Randhawa
Guru Randhawa Lyrics more
Guru Randhawa Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs