यादों की नदिया [All Is Found] [Yaadon ki nadiya] [English translation]
Songs
2026-01-14 19:37:27
यादों की नदिया [All Is Found] [Yaadon ki nadiya] [English translation]
जहाँ हवा से, मिले दरिया
वहाँ यादों की है नदिया
ओ जान मेरी, अब सो जाओ
जो चाहो, नदिया में पाओ
गहरे पानी, में जो उतरो
मिल जाएगा, रास्ता तुमको
इस दुनिया में पर दूर ना जाओ
इस नदिया में कहीं डूब ना जाओ
जो दिल से तू ये गीत सुने
तुझपे नदिया जादू छलकाए
पर जीत लिया जो डर तूने
तुझको नदिया सच दिखलाए
जहाँ हवा से, मिले दरिया
वहाँ यादों की है नदिया
इस माँ के आँचल में छुप जाएँ
जब खोए सब, सब मिल जाएँ
- Artist:Frozen 2 (OST)