Almost There - Hindi lyrics
Songs
2024-12-23 10:10:27
Almost There - Hindi lyrics
पर मैं हासिल करके रहूँगी
मुझे आगे बढ़ने की है चाह
नहीं मंज़िल दूर
नहीं मंज़िल दूर
कहते हैं लोग मुझे पगली
मेरा नहीं कसूर
कोशिशें बहुत कीं
हैं मेरे कुछ उसूल
रुकने वाली नहीं अब मै
नहीं मंज़िल दूर
मेरे पापा ने कहा था
"सपने पूरे होते हैं"
पूरा है करना पड़ता, हाँ! मेहनत कर करके
उतार-चढ़ाव मैंने बहुत देख लिए
अब ग़म के बादल हैं छट रहे
मन कर रहा है नाचूँ
हट जाओ सब! मै आ रही हूँ
नहीं मंज़िल दूर
लोग सभी आएँगे यहाँ ज़रूर
नहीं मंज़िल दूर
नहीं मंज़िल दूर
कोशिशें बहुत कीं
हैं मेरे कुछ उसूल
अब आसमान को छूने मैं निकल पड़ी हूँ
नहीं मंज़िल दूर