Amantes Separados [Hindi translation]
Songs
2025-01-05 05:26:37
Amantes Separados [Hindi translation]
जैसे एक शंख में
समुद्र के गाथागीत की पुनरावृत्ति होती है
स्वप्न और चिंता से बने
एक गीत में
मेरा दिल
भावपूर्ण कहानी को पुनः कहता है
जो सुदूर किसी की उपस्थिति में घटी
उसकी याद को ताज़ा करता है
जीवन इसी तरह बनाना चाहता था
हमारे भाग्य को
हमारे अंदर बसा भव्य प्रेम
जो हर तूफ़ान को पराजित करना चाहता था
जीवन इसी तरह बनाना चाहता था
हमारे भाग्य को
समुद्र तट से टकराई हुई एक टूटी लहर
और कुछ नहीं
और जिंदगी चलती रहती है
हमारी लिखी हुई कविताओं की तरह
और जो वादे हमने किए थे
विदाई के दिन
और जिंदगी चलती रहती है
विदीर्ण दिन गुजरते हैं
सब कुछ ऐसे बीतता रहता है जैसे बीतता है
बिछुड़े हुए प्रेमियों का जीवन
- Artist:Amália Rodrigues