Amor desesperado [Hindi translation]
Songs
2026-01-16 20:14:24
Amor desesperado [Hindi translation]
बेताब मोहब्बत, मोहब्बत
जो खत्म न हो सकी
दिनों या महीनों या वर्षों के साथ
मोहब्बत जो दिल से नस की तरह
चिपक जाती है
प्यार जो मेरी बुद्धि से पहले आता है
बेताब मोहब्बत मोहब्बत वो मोहब्बत
जो ख्वाबों में जाती है
मेरे बदन को मिलने
जो आज एक और बिस्तर पर है
मोहब्बत जो दिल से नस की तरह
चिपक जाती है
प्यार जो मेरी बुद्धि से पहले आता है
बेताब मोहब्बत, मोहब्बत
जो मैं तुम्हारे लिए महसूस करता हूँ
मोहब्बतजो क़ब्र में
मेरे साथ जायेगी
बेताब मोहब्बत मोहब्बत
जो एक दिन
मेरी जान ले लेगी
अगर मैं तुम्हें लौटते हुए न देखूँ
- Artist:Joan Sebastian
- Album:Joan Sebastian [1986]