आवारा हूँ [Awara Hun] [Transliteration]
Songs
2025-12-05 19:53:37
आवारा हूँ [Awara Hun] [Transliteration]
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ , आवारा हूँ
घरबार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
उस पार किसीसे मिलने का, इकरार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
मुझसे किसीको प्यार नहीं
सुनसान नगर, अनजान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ ,आवारा हूँ
आबाद नहीं बर्बाद सही, गता हूँ खुशी के गीत मगर
गता हूँ खुशी के गीत मगर
जख्मों से भरा सीना है मेरा, हंसती है मगर ये मस्त नगर
दुनिया, दुनिया में तेरे तीर या तकदीर का मारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ
या गर्दिश में हूँ आसमान का तारा हूँ
आवारा हूँ, आवारा हूँ ,आवारा हूँ
- Artist:Mukesh