Baaki Baatein Peene Baad

Songs   2024-12-27 15:27:42

Baaki Baatein Peene Baad

रातें फरेबी रुक जा ज़रा सांस ले भी

है बेकसी तोह मुझे भी

आप सब मुझ पर हो

मैं भी पूरा तुम पर हूँ

और मुझे पता है चाहे ये तू भी

सारी सारी मेरी बेक़रारी

कहती मुझे के

आज डूब जाने दे

के आज भूल जा

बाकी बातें पीने बाद

बाकी बातें पीने बाद

मैं मेरे यार मेरा प्यार है जहान है

ये निक्के निक्के शॉट्स

ये निक्के निक्के शॉट्स

सोच पे खरोच नहीं

सौ पी गया मैं

ये निक्के निक्के शॉट्स

ये छोटे छोटे शॉट्स

रातें फरेबी अपने इरादे फरेबी

उसपे बुरे हैं नशे भी

आप सब मुझ पर हो

मैं भी पूरा तुम पर हूँ

और मुझे पता हैं चाहे ये तू भी

सारी, सारी मेरी ये खुमारी

आवारगी की रात न फिर ये आएगी

ये रात भूल जा

बाकी बातें पीने बाद

मैं मेरे यार मेरा प्यार है जहान है

ये निक्के निक्के शॉट्स

ये निक्के निक्के शॉट्स

हमदम मेरे हर ग़म की दवा है

ये निक्के निक्के शॉट्स

ये छोटे छोटे शॉट्स

मैं मेरे यार मेरा प्यार है जहान है

ये निक्के निक्के शॉट्स

बादशाह रैप

आज रात कि सुबह नहीं

अभी तक नशा मुझे हुआ नहीं

जो आँखों से पिला दे ऐसी ढूंढूं मैं दिलरुबा नयी

अब क्लब में आया मैं तो सीन होगा

कुछ तो मेरे बेहवियर से

दिक्कत क्यों है तुझको ऐसे आंखें न निकाल

अपनी बंदी को सम्भाल

जो नाचे तेरे साथ पर देखे मुझको

मैं करता जो जी में आया

डरता नहीं किसी के बाप से

ज्यादा बातें करता नहीं

तू रहे आराम से हालाँकि मैं लड़ता नहीं

लेकिन दिमाग खराब दूँ जण न

कहीं तेरे दो कान पे

पंगा न लो मेरे साथ

काफी हो गयी बक बक

बाकी बातें पीने बाद

इट्स यो बॉय बादशाह

बाकी बातें पीने बाद

सारी सारी मेरी बेक़रारी

कहती मुझसे के आज डूब जाने दे

के आज भूल जा

बाकी बातें पीने बाद

मैं मेरे यार मेरा प्यार है जहान है

ये निक्के निक्के शॉट्स

ये निक्के निक्के शॉट्स

सोच पे खरोच नहीं

सौ पी गया मैं

ये निक्के निक्के शॉट्स

ये छोटे छोटे शॉट्स

मैं मेरे यार मेरा प्यार है जहान है

ये निक्के निक्के शॉट्स

ये निक्के निक्के शॉट्स

Arjun Kanungo more
  • country:India
  • Languages:Hindi
  • Genre:Folk
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Arjun_Kanungo
Arjun Kanungo Lyrics more
Arjun Kanungo Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs