बेबी को बेस पसंद है [Baby Ko Bass Pasand Hai] lyrics

Songs   2024-12-23 08:29:11

बेबी को बेस पसंद है [Baby Ko Bass Pasand Hai] lyrics

रे लक धक् लकधक जातनी के

हाव भाव में तेजी

रे अनपढ़ अनगढ़ जात उठाये

उसके कौन क्रेजी

वो लिखी पढ़ी वो लाल छड़ी

वो हुकम करे बस खड़ी खड़ी

बोहराया सा जात करे

बस हैं जी हैं जी हैं जी

रे लक धक् लकधक जातनी के

हाव भाव में तेजी (तेजी तेजी)

उसकी अँखियाँ इंग्लिश बोले

मेरी अनपढ़ अँखियाँ रे

बैठे बैठे ला गयी देखो

दिल को मेरे ठगीयां रे

हाय मेरे पास से होके

फिर वो डीजे से जाके बोली

भैया तू डिसाइड करियो

अब बीट चले या गोली

क्यूंकि

बेबी को बेस पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

जब वो नाचे

मुझको उसका फेस पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

हाय रे मेरे भोले पंछी

पढ़ ना उल्टी पत्तियां रे

भूल ना मेरे साथ खड़ी हैं

मेरी सोलह सखियाँ रे

तेरे जैसे बड़े चौधरी देखे हैं मरजाने

सोंग सुना के इंग्लिश के जो डाले देसी दाने

क्यूंकि

बेबी को बेस पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

हे जाने ये कैसा असर हुआ है

हशर हुआ है दिल का जो

तुझे है देखा

जैसे हूँ भूला बाकी सारी दुनिया को

सीम्लेस्स्लीपीछे तू पड़ा है

डेफिनिटेली ढीठ बड़ा है

ख़ुद को तू समझे कूल बड़ा है

पर फूल बड़ा है

गुस्से में रेड रेड ये फेस पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

हाय बेबी को बेस पसंद है

नाउ छोरी वान्टिंग डांस

बट छोरा वांट रोमांस

सो छोरा बोले डीजे से

जे यू नो टेकिंग चान्स

दोनों हाथ हवा में करके नाचें

छोरी घनी से मॉडर्न

बेबी से जो पंगा लेगा हो जायेगी प्रॉब्लम

छोरी हीट से फायर से

सब लड़कों की डिज़ाइर से

यो चलता फिरता फैशन शो

बेबी बजली की नंगी वायर से

मैं पागल हो गया तेरे पीछे

दिल मेरा तेरी हिल के निचे

टक टक बजती जे डांस फ्लोर पे

जब तू आँखें मीचे आँखें मीचे आँखें मीचे आँखें मीचे

स्पीकर का वॉल्यूम उसको तेज पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

हो बेबी बेबी को बेस पसंद है

जब वो नाचे

मुझको उसका फेस पसंद है

बेबी को बेस पसंद है

उह बेबी को बेस पसंद है

रे लक धक् लकधक जातनी के

हाव भाव में तेजी

बेबी को बेस पसंद है

रे लक धक् लकधक जातनी के

हाव भाव में तेजी

बेबी को बेस पसंद है

रे लक धक् लकधक जातनी के

ओह बेबी को बेस पसंद है

Vishal Dadlani more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Tamil, English
  • Genre:Folk, Pop
  • Official site:
  • Wiki:http://www.filmyfolks.com/celebrity/bollywood/vishal-dadlani.php
Vishal Dadlani Lyrics more
Vishal Dadlani Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs