Bandeya
Songs
2026-01-11 14:24:54
Bandeya
चल चल वे तु बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
चल चल वे तु बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुन बंदेया
जहां अपने ही ना पेहचाने
रह गए हैं जो तुझमें
मेरे लम्हे लौटा दे
मेरी आँखों में आके
मुझे थोड़ा रुला दे
चल चल वे तु बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
ह्म्मम्म्म्म
ख्वाब जो हुए हैं खंडर
ख्वाब ही नहीं थे
इक नींद थी नीम सी
हाय
खो दिया है तूने जिसको
तेरा ही नहीं था
इक हार थी जीत सी
कितना रुलायेगा ये तो बता
रब्बा वे तुझे है तेरे रब दा वास्ता
चल चल वे तु बंदेया उस गलिये
जहां कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुन बंदेया
जहां अपने ही ना पेहचाने
ह्म्म्मम्म्म्मम
ह्म्म्मम्ममम
- Artist:Dil Juunglee (OST)
- Album:Dil Juungle