बीते लम्हें [Beete Lamhe] lyrics

Songs   2025-01-04 00:27:02

बीते लम्हें [Beete Lamhe] lyrics

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हें जब भी याद आते हैं

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हें जब भी याद आते हैं

चंद लम्हात के वास्ते ही सही

मुस्कुराकर मिली थी मुझे जिन्दिगी

चंद लम्हात के वास्ते ही सही

मुस्कुराकर मिली थी मुझे जिन्दिगी

तेरी अहोस में दिन थे मेरे कटे

तेरी बाहों में थी मेरी रातें कटी

आज भी जब वो पल मुझको याद आते हैं

दिल से सरे गमों को भुला जाते हैं

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हें हमें जब भी याद आते हैं

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हें हमें जब भी याद आते हैं

मेरे कांधे पे शीर को झुकाना तेरा, मेरे सीने में खुदको छुपाना तेरा

मेरे कांधे पे शीर को झुकाना तेरा, मेरे सीने में खुदको छुपाना तेरा

आके मेरी पनाहों में शाम शहर, कांच की तरह वो टूट जाना तेरा

आज भी जब भी वो मंजर नजर आते हैं, दिल की वीरानियों को मिटा जाते हैं

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हें जब भी याद आते हैं

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हें जब भी याद आते हैं

दर्द में ....

बीते लम्हें ....

KK (India) more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Telugu, Urdu, Tamil, English
  • Genre:
  • Official site:http://themesmerizer.com/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/KK_%28singer%29
KK (India) Lyrics more
KK (India) Featuring Lyrics more
KK (India) Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs