बेसब्रियां [Besabriyaan] lyrics
Songs
2024-12-23 22:18:00
बेसब्रियां [Besabriyaan] lyrics
रास्ते भागे
पाँव से आगे
ज़िन्दगी से चल
कुछ और भी मांगे
रास्ते भागे
पाँव से आगे
ज़िन्दगी से चल
कुछ और भी मांगे
क्यूँ सोचना है जाना कहाँ
जाए वहीं ले जाए जहां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
क़दमों पे तेरे, बादल झुकेंगे
जब तक तुझे, एहसास है
जागीर तेरी, तेरा खज़ाना
ये तिश्नागई है, ये प्यास है
क्यूँ रोकना अब ये कारवां
जाए वहीं ले जाए जहां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
क्या ये उजाले
क्या ये अँधेरे
दोनों से आगे है मंज़र तेरे
क्यूँ रौशनी तू बाहर तलाशे
तेरी मशालें है अंदर तेरे
क्यूँ ढूंढना पैरों के निशां
जाए वहीं ले जाए जहां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
बेसब्रियां
ओ हो, ओ ओ ओ, ओ हो
बेसब्रियां
- Artist:Armaan Malik
- Album:M. S. DHONI - THE UNTOLD STORY