Blue Spanish eyes [Hindi translation]
Songs
2026-01-16 09:41:28
Blue Spanish eyes [Hindi translation]
नीली स्पैनिश आँखें,
मेरी आँखों में तुम क्यों नहीं देखती
वह प्यार
जो फिर से तुम्हारी आँखों में चमक ला सकता है ?
वह जो चला गया
तुमसे प्यार नहीं करता था और अब तुम यह जान चुकी हो
अगर तुम चाहो
मैं तुम्हारी ज़िंदगी में आ जाऊँगा
नीली स्पैनिश आँखें,
सच्चा प्यार करने वाला कभी यूँ नहीं चला जाता
अब तुम जानती हो
कि ख़ुशी कैसे नसीब होती है।
वह जो चला गया
तुमसे प्यार नहीं करता था और अब तुम यह जान चुकी हो
और रो रही हो , लेकिन
मेरे साथ फिर से मुस्कुराओ, मेरी सनम !
मेरे साथ फिर से मुस्कुराओ, मेरी सनम !
- Artist:Claudio Villa