Boa Nova [Hindi translation]
Songs
2026-01-11 02:51:38
Boa Nova [Hindi translation]
एक निश्चल, शांत फाख्ता अटारी में कैद है
बेचारी बहुत दुखी है
अपनी राह पर लौटने के लिए उत्सुक है
और हमें ला कर देने जैतून की शाखा
और इसके साथ जुडी हुई बड़ी खुशखबरी
एक गीतगाथा, शांति का उद्घोष
सौम्य फाख्ता उड़ो और हमारे लिए अच्छी खबर लाओ
प्यार भरी मुस्कराहट की सहानुभूतिशील आशा
खुशखबरी जिससे फलित होगी
सबसे सुंदर गीतगाथा
दिव्य प्रेम की !
लड़कियों की निगाहों में गीत होते हैं
जिनमें अनेक ललक भरी
गीतगाथाएँ छिपी रहती हैं जो चांदनी रात को
हमारे गली कूचों को कोमल किलकारियों से भर देंगी
यह नयी प्यार की धुन हमें शांति के गीत का आनंद देगी
- Artist:Amália Rodrigues