Boracay [Hindi translation]
Songs
2025-12-05 06:00:58
Boracay [Hindi translation]
अच्छा लगा जानके तुम हो मेरे लिये,
बोराके, बोराके,हा! (x2)
हा,हा, हा!
अगर तुम छूना चाहो गगन,
अगर तुम चाहो उड़ना ऊँचा,
सिर्फ़ तुम कर लो आँखें बंद
जब तक ना निकले सूरज,सूरज निकले,
रखो म्यूज़िक को मन में
और छोड़ दो सब कुछ पीछे,
और बीट हो लाइट,
करो डान्स सारी रात ,सारी रात ,सारी रात
उड़ के आओ पास मेरे बोराके में, बोराके,
बोराके (x3)
शायद इस शुक्रवार की रात
या इतवार के दिन,
बीट को करने दो तुम्हें गाइड
जब तक ना निकले सूरज,सूरज निकले,
अगर चाहो रेखा पार करना,
ले आओ एक और कप वाइन,
सिर्फ़ ये हमको हैं समझना,
यही वो जगह हैं जहाँ कभी ना ख़त्म हो मस्ती
उड़ के आओ पास मेरे बोराके में, बोराके,
बोराके (x3)
हे डीजे (x3)
उड़ के आओ पास मेरे बोराके में, बोराके,
बोराके (x3)
- Artist:Akcent