फ़सोगे [Busted] [Phasoge] lyrics
Songs
2026-01-04 22:46:25
फ़सोगे [Busted] [Phasoge] lyrics
देख रही हूँ मैं तोह सब कुछ
मैं नहीं हूँ अनादि
और दिखा के रहूंगी मैं माँ को की आप हो खिलाड़ी
कहती हैं मैं हूँ झूठी
जबकि मैं तो हूँ सच्ची
जब यह बांदा फूटेगा
लेगी सबकी खबर वोह
जी नहीं चलेगी यह हेरा फेरी
पकड़े जाओगे
सच होंगी बातें मेरी
न बचोगे (Yeah!) न बचोगे
अब न बच पाओगे पास जाओगे (जाओगे!)
यह है मेरी मजबूरी
छोड़ दो चालाकी यह शैतानी
क्या यह हरकतें हैं जरूरी
फसोगे (फसोगे!)
हाँ, सामने आएगा
जो भी हैं बदमाश वोह मम्मी से तो नहीं अब बच पायेगा।
फसोगे (Yeah!)
आई है पुलिस नहीं
होगा अब सब कुछ सही
मैंने पहले भी देखे हैं तुम जैसे और कई
अब समझ में आएगा
एक छह लेटर का वर्ड
हो जाओंगी फ्री (हो जाओंगी फ्री)
है शुरू में "B" (है शुरू में "B")
वो है B-U-S-T-E-D
You're busted
- Artist:Phineas and Ferb (OST)