Careless Whisper [Hindi translation]
Careless Whisper [Hindi translation]
महसूस करूँ मैं अनिश्चित
जब लूँ तुम्हारा हाथ अपने हाथों में
और ले चलूँ डान्स फ़्लोर पे
जब म्यूज़िक भी बंद हो जाये
कुछ तुम्हारी आँखों में
याद दिलाये बड़े पर्दे के बारे में
और ये सब हैं दुख से भरे अलविदा
कोरस:
मैं नहीं करूँगा अब डान्स कभी
क्यूँकि दोषी जो ये कदम हैं ना उठेंगे
वैसे तो हैं आसान दिखावा
मैं जानता हूँ तुम नहीं बेवक़ूफ़
मुझे होना चाहिये था पता सही
अपने दोस्त को धोखा देने से पहले
और एक मौक़ा गवा देना जो मिला था मुझे
इसलिये अब मैं नहीं कभी करूँगा डान्स
जैसे किया था डान्स तुम्हारे साथ
समय नहीं कभी भरता ग़लतियाँ
केर्लेस विस्पर थे जो अच्छे दोस्त के
दिल और दिमाग़ के लिये
अनभिज्ञता ही हैं सही
सच्चाई में कोई राहत नहीं
सिर्फ़ दुख ही मिलते तुम्हें
कोरस:
मैं नहीं करूँगा अब डान्स कभी
क्यूँकि दोषी जो ये कदम हैं ना उठेंगे
वैसे तो हैं आसान दिखावा
मैं जानता हूँ तुम नहीं बेवक़ूफ़
मुझे होना चाहिये था पता सही
अपने दोस्त को धोखा देने से पहले
और एक मौक़ा गवा देना जो मिला था मुझे
इसलिये अब मैं नहीं कभी करूँगा डान्स
जैसे किया था डान्स तुम्हारे साथ
आज रात लगे संगीत शोर जैसा
चाहूँ मैं दूर होना इस भीड़ से
शायद यही सही रास्ता हैं
हम करते दुखी एक दूसरे को बातें से जो कहनी थी
हम होते कितने अच्छे एक दूसरे के साथ
हम जीते हमेशा इस डान्स के पलो को
अब कौन मेरे साथ करेगा यह डान्स
रुक जाओ ना
कोरस:
मैं नहीं करूँगा अब डान्स कभी
क्यूँकि दोषी जो ये कदम हैं ना उठेंगे
वैसे तो हैं आसान दिखावा
मैं जानता हूँ तुम नहीं बेवक़ूफ़
मुझे होना चाहिये था पता सही
अपने दोस्त को धोखा देने से पहले
और एक मौक़ा गवा देना जो मिला था मुझे
इसलिये अब मैं नहीं कभी करूँगा डान्स
जैसे किया था डान्स तुम्हारे साथ
अब जब तुम जा चुकी हो
अब जब तुम जा चुकी हो
अब जब तुम जा चुकी हो
क्या ये इतना बुरा था जो बुरा किया था मैंने
कि तुमको जाना पड़ा मुझे अकेला छोड़ कर
- Artist:George Michael
- Album:Make It Big