Comme toi [Hindi translation]
Comme toi [Hindi translation]
उसकी आँखें हल्के रंग की थी और उसने एक मखमली लिबास डाला हुआ था
उसकी माँ और परिवार उसके आस-पास थे
ढलती शाम की मद्धम रौशनी में
वह अन्यमनस्क मुद्रा दे रही है
फोटो इतनी साफ़ नहीं है पर तुम देख सकते हो
कि वह संध्या की मधुरता में कितनी खुश नज़र आ रही है
उसे संगीत से प्यार था और खास तौर पर शूमन
और मोज़ार्ट से
तुम्हारी तरह ....
तुम्हारी तरह ....
तुम्हारी तरह जिसे मैं चोरी छुपे देख रहा हूँ
तुम्हारी तरह जो सो रहे हो और न जाने कौन सा सपना लेते हुए
तुम्हारी तरह ....
वह नीचे के गाँव के एक स्कूल में जाया करती थी
वह किताबों से सीखा करती थी , कायदे-कानून की शिक्षा लिया करती थी
वह भी मेंढकों की कहानियां गा कर सुनाती थी
और राजकुमारियों की भी
वह अपनी गुड़िया से प्यार करती थी, वह अपने दोस्तों से प्यार करती थी
विशेष रूप से रूत और अन्ना और विशेष रूप से येरेमी
और वे एक दिन शायद वारसॉ में शादी करेंगे
तुम्हारी तरह ....
तुम्हारी तरह ....
तुम्हारी तरह जिसे मैं चोरी छुपे देख रहा हूँ
तुम्हारी तरह जो सो रहे हो और न जाने कौन सा सपना लेते हुए
तुम्हारी तरह ....
उसका नाम सारा था वह अभी आठ साल की भी नहीं थी
उसका जीवन था मिठास, सपने और सफेद बादल
लेकिन अन्य लोगों ने उसके साथ कुछ बुरा करने का सोच लिया था
उसकी हल्की आँखें थीं और वह तुम्हारी उम्र की थी
वह एक बहुत ही शांत और बुद्धिमान छोटी बच्ची थी
लेकिन उसका जन्म तुम्हारी तरह
यहाँ और आज के वक्त में नहीं हुआ था
तुम्हारी तरह ....
तुम्हारी तरह ....
तुम्हारी तरह जिसे मैं चोरी छुपे देख रहा हूँ
तुम्हारी तरह जो सो रहे हो और न जाने कौन सा सपना लेते हुए
तुम्हारी तरह ....
- Artist:Jean-Jacques Goldman
- Album:En public