दे दो येशु शुभ दर्शन [De Do Yeshu Shubh Darshan] [English translation]
Songs
2025-12-06 04:12:17
दे दो येशु शुभ दर्शन [De Do Yeshu Shubh Darshan] [English translation]
दे दो येशु शुभ दर्शन
बेचैन है मेरे नयन
आजा ओ येशु प्यारे जगत गुरु
देखूं जो तुम्हे तो
सफल हो जाए यह जीवन
----- दे दो येशु
सारे ज़माने को छोड़ा है
तुम से दैवपुत्र नाता जोड़ा है
सह लेंगे हर कष्ट हो जाए जो नष्ट
सच्चाई से हटेंगे न हम
अपना यह वादा है
हम निभाएंगे अपना यह वचन
----- दे दो येशु
चलता रहूँ पुण्य की राह पर
देना पड़े चाहे जान भी अगर
प्यारे येशु नाथ तुम हो मेरे साथ
तो फिर किसी को बुलाएं क्यों
जीवन के दुःख सुख में
बस तुम्हीं को पुकारें मेरा मन
----- दे दो येशु
- Artist:Kumar Sanu