देगा जान [Dega Jaan]
देगा जान [Dega Jaan]
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब अब
घिस रहा है रोज़ तू फ़ल मिलेगा कब
इसकी उसकी खुद की खुशी के लिए तूने क्या क्या किया
पढ़ लिख के क़ाबिल बना, फ़िर सबकुछ हासिल किया
ख्वाहिशें ना होती ख़तम, कम पड़ जाती हर रक़म
छीन ही ना लें दम तेरे बढ़ते ये कदम
ओ ओ ...
किसके लिए तू देगा जान अपनी जान, बोल
ओ ओ ...
किसके लिए तू देगा जान अपनी जान, बोल
तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है
बेगुनाह दुनियाँ या तू बेगुनाह है
तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है
झूठ ही सच, सच कहना मना है
ओ ओ ...
किसके लिए तू देगा जान अपनी जान, बोल
सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग़ को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग़ को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
तू जिया अपने प्यार के लिए, संसार के लिए, सरकार के लिए
तू जिया संस्कार के लिए, घरबार, कारोबार के लिए
कोई जिए एतबार के लिए, emi वाली car के लिए
किसी का मक़सद भंड होना बस शनिवार एतवार के लिए
सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग़ को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
सोच, सोच, सोच, सोच, सोच
दिमाग़ को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद
दो पल की ज़िंदगी, क्या क्या करेगा
किसके लिए तू सूली चढ़ेगा
जिया तो भाई तू सबके लिए
पर किसके लिए मरेगा
ओ ओ ...
किसके लिए तू देगा जान अपनी जान, बोल
ओ ओ ...
किसके लिए तू देगा जान अपनी जान, बोल
- Artist:The Family Man (OST)
- Album:The Family Man Theme Song (Season 1)