Don't Stop the Music [Hindi translation]

Songs   2025-01-04 14:08:25

Don't Stop the Music [Hindi translation]

प्लीज़ मत रोको संगीत (x4)

काफ़ी देर हो चुकी

मैं निकल पड़ी पहुँचने अपनी

मनपसंद जगह

मैं चाहती मेरी बॉडी झूमे,हो जाए सारा तनाव छू

नहीं धुँध रही थी किसी को भी जब देखा तुमने मुझे

शायद हो सही प्रत्याशी ,हाँ

कौन जानता था

तुम होगे इधर देखते जैसे अब ?

तुम कर रहे रुकना यह नामुमकिन

बेबी,बताना चाहती हूँ तुम्हारा ओरा हैं ज़बरदस्त

अगर नहीं जाना ज़रूरी, तो मत जाओ

[ब्रिज]

क्या पता तुमको कब करे शुरुआत?

मैं आयी यहाँ सिर्फ़ पार्टी के लिये

मगर अब हम झूम रहे डान्स फ़्लोर पे,

बदमाशी करते हुए

तुम्हारे हाथ मेरी कमर में

बजने दो संगीत को अब

हमारे हाथों में हाथ, दिल से दिल,

और अब हैं सामने चेहरे से चेहरा

[हुक]

ले जाना हैं तुम्हें दूर कहीं

चलो भाग के गुम हो जाये इस म्यूज़िक में,डीजे बजने दो इसे

मैं बस मना नहीं कर सकती

जैसे तुम करते यह

इस पर लगातार झूमते हुए

प्लीज़ मत रोको , प्लीज़ मत रोको संगीत

ले जाना हैं तुम्हें दूर कहीं

चलो भाग के गुम हो जाये इस म्यूज़िक में,डीजे बजने दो इसे

मैं बस मना नहीं कर सकती

जैसे तुम करते यह

इस पर लगातार झूमते हुए

प्लीज़ मत रोको , प्लीज़ मत रोको संगीत

बेबी, क्या तुम हो तैयार? क्यूँकि आ रहे हम और नज़दीक

क्या नहीं कर रहे महसूस तुम जुनून विस्फोट होने को हैं ?

जो चल रहा हमारे बीच, किसी का जानना ज़रूरी नहीं

यह हमारी आपसी बात हैं ,ओह

[ब्रिज , हुक]

प्लीज़ मत रोको संगीत (x3)

[हुक]

प्लीज़ मत रोको संगीत

  • Artist:Rihanna
  • Album:Good Girl Gone Bad (2007)
Rihanna more
  • country:Barbados
  • Languages:English, English (Jamaican), Chinese (Cantonese), Chinese
  • Genre:Dance, Electronica, Electropop, Pop, R&B/Soul, Reggae
  • Official site:http://www.rihannanow.com
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Rihanna
Rihanna Lyrics more
Rihanna Featuring Lyrics more
Rihanna Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs