Donne-moi ma chance [Hindi translation]
Songs
2025-12-06 13:49:47
Donne-moi ma chance [Hindi translation]
मुझे मेरा अवसर दो, मुझे मेरा अवसर दोबारा दो
तुम चाहे जो भी सोचो, सारी गलतियां मेरी नहीं है
यह मत कहना कि अब बहुत देर हो चकी है
कि अब तुम्हारे पास मेरे लिए कुछ नहीं है, एक झलक भी नहीं
मुझे मेरा अवसर दो, मुझे मेरा अवसर दोबारा दो
तुम्हारी नीरवता से तुम अति सबल प्रतीत होते हो
पर तुम भलीभांति जानते हो कि तुम और मैं,
हम दोनों एक दूसरे से इस तरह अलग नहीं हो सकते
मुझे मेरा अवसर दो,चलो एक प्रयास करो
प्रकट रूप से अभी भी सबकुछ मेरे विरूद्ध है
लेकिन मैं तुम्हे शपथ लेकर कह रहा हूं कि ऐसा कुछ नहीं है
मैं तुमसे गिड़गिड़ाना नहीं चाहता
फ़िलहाल मुझे कुछ मत कहो
इस पर अच्छी तरह से विचार करो, यदि तुम मुझे वास्तव में प्यार करती हो
मुझे मेरा अवसर दो, मुझे मेरा अवसर दोबारा दो
मुझे मेरा अवसर दो,चलो एक प्रयास करो
मुझे मेरा अवसर दो, मुझे मेरा अवसर दोबारा दो
- Artist:Richard Anthony
- Album:En écoutant la pluie