ई.वी.आई.एल बी.ओ.वाई.एस. [E.V.I.L. B.O.Y.S.] [E.V.I.L. B.O.Y.S.] lyrics
Songs
2026-01-12 12:01:58
ई.वी.आई.एल बी.ओ.वाई.एस. [E.V.I.L. B.O.Y.S.] [E.V.I.L. B.O.Y.S.] lyrics
लड़के हमेशा ही गड़बड़ करते
मेरी आँखों में आँसू भरते
कि आपके घर वापिस आने से पहले ही
सब कैसे ठीक हो जाते हैं
हैं शैतान वो
वो बड़ी सफ़ाई से करते हैं
करते है जो
दिस बॉज़ आर ईविल
मैं आपको स्पेलिंग बताती हूँ मॉम
ई.वी.आई.एल बी.ओ.वाई.एस
बनाया रोलरकोस्टर और बीच घर के पीछे
शहर में काहे को चलाया बगीचे में ऊधम मचाया
बेवक्त मेले गये वहाँ पे म्यूज़ीयम दिखाया
बनाये ऊँचे हैं स्लो बार्ज़
फिर भी ना देखा आपने
हैं शैतान वो
अब आप ही सीधा कर सकती उनको
दिस बॉज़ आर ईविल
सब गाओ मेरे साथ
ई.वी.आई.एल बी.ओ.वाई.एस
समझना ना साधू
वो हैं बड़े चालू
वो बी.ओ.वाई.एस तो हैं ई.वी.आई.एल
दिस बॉज़ आर ईविल
उन्हें देखते ही सिर दर्द होने लगता
वो अच्छे नहीं हैं
दिस बॉज़ आर ईविल
सब कहो
ई.वी.आई.एल बी.ओ.वाई.एस
यह हुई ना कुछ बात
ई.वी.आई.एल बी.ओ.वाई.एस
वो लोग तो सच में हैं
ईविल लिटल बॉज़
- Artist:Phineas and Ferb (OST)