एक प्यार का नगमा है [Ek pyar ka nagma hai] [Transliteration]

Songs   2024-12-22 21:39:04

एक प्यार का नगमा है [Ek pyar ka nagma hai] [Transliteration]

एक प्यार का नगमा है (F)

मौजों की रवानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

जिंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है…

जिंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

जिंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

कुछ पाकर खोना है

कुछ खोकर पाना हैं

जीवन का मतलब तो…

आना और जाना है

दो पल के जीवन से

एक उम्र चुरानी है

जिंदगी और कुछ भी नहीं (M)

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है (F+M)

तू धर है नदियां की (M)

मैं तेरा किनारा हूँ

तू मेरा सहारा है (F)

मैं तेरा सहारा हूँ

आँखों में समंदर है

आशाओं का पानी है

जिंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है (F+M)

तूफान तो आना है (M)

आकर चले जाना है

बादल है ये कुछ पल का

छाकर ढल जाना है

परछाईयाँ रह जाती

रह जाती निशानी है

जिंदगी और कुछ भी नही

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

मौजों की रवानी है

जिंदगी और कुछ भी नहीं

तेरी मेरी कहानी है

एक प्यार का नगमा है

Mukesh more
  • country:India
  • Languages:Hindi, English
  • Genre:
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Mukesh_(singer)
Mukesh Lyrics more
Mukesh Featuring Lyrics more
Mukesh Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs