En septembre sous la pluie [Hindi translation]

Songs   2025-01-09 17:57:53

En septembre sous la pluie [Hindi translation]

शाम की हवा हमारे कमरे में विलाप कर रही थी

सितम्बर का महीना था

और बरसात हो रही थी

तुमआए और मेरे पास बैठ कर मेरे आंसूओं का सामना किया

तुम में आकर्षण भी था

और शर्मिंदगी भी

कुछ शब्दों में, मेरा सुंदर प्यार उड़ गया

और मैं उस रात तुम्हारे बिना अकेली रह गई

शाम की हवा हमारे कमरे में विलाप कर रही थी

सितम्बर का महीना था

और बरसात हो रही थी

क्षितिज से आज सुबह सूर्य

ने घर में प्रवेश किया

फिर भी मेरा दिल दुखी है

मेरे लिए कुछ भी अस्तित्व में नहीं है

सिवाय उस दिन के जब तुम मुझे चेतावनी देने आए थे

कि अब हमारे बीच कुछ नहीं रहा

~ ~

कुछ शब्दों में, मेरा सुंदर प्यार उड़ गया

और मैं तुम्हारे बिना अकेली रह गई

उस रात

शाम की हवा हमारे कमरे में विलाप कर रही थी

सितम्बर का महीना था

और बरसात हो रही थी

Léo Marjane more
  • country:France
  • Languages:French
  • Genre:Folk, Jazz
  • Official site:
  • Wiki:https://fr.wikipedia.org/wiki/L%C3%A9o_Marjane
Léo Marjane Lyrics more
Léo Marjane Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs