Et si je m'en vais avant toi [Hindi translation]
Songs
2025-03-29 00:33:17
Et si je m'en vais avant toi [Hindi translation]
और अगर मैं तुम् से पहले इस दुनिया से विदा हो जाती हूं
तो खुद को समझाना कि मैं यहाँ तुम्हारे पास ही रहूंगी
मैं बारिश, हवा सूर्य और तत्वों में मिल जाऊंगी और तुम्हे सदैव सहलाती रहूंगी
हवा गर्म और हल्की होगी
जैसा तुम चाहोगे
और यदि तुम्हें यह नहीं समझ आया
तो जल्द ही तुम मुझे पहचान लोगे
क्योंकि मैं बुरी बन जाऊंगी
मैं खलबली से संबंध बना लूंगी
ताकि तुम्हे तंग और भयभीत कर सकूं
हवा बेताब होगी
यह में खुद को सजा दूंगी
और अगर तुम हमें भूल जाते हो तो
मुझे बारिश
सूर्य और तत्वों को छोड़ना पड़ेगा
और मैं तुम्हें वास्तव में छोड़ दूंगी
और मैं भी खुद को भी छोड़ दूंगी
हवा केवल तूफानी होगी
विस्मरण के रूप में
- Artist:Françoise Hardy