मेरे पास [Evermore] [Mere paas] lyrics
Songs
2025-12-13 06:55:09
मेरे पास [Evermore] [Mere paas] lyrics
यह ज़िन्दगी थी खुशनुमा
और सबकुछ तो था मेरे पास
पर ज़िन्दगी में एक कमी सी थी मेरी
अब यह हुआ अहसास
ये दर्द कर गया हे घर
है छाया कैसा ये फ़ितूर
इस बुझे दिल में अँधेरा वो कर गयी
मेरा ही हे क़सूर
नज़दीकियाँ ना मिटेंगी
दुरियाँ बढ़ जाने से
मुझे तड़पाएगी आकर
मेरे ख़्वाबों ख़्यालों में
बेचैनी का हे ये आलम
उसके आने की हे आस
दिल को तसल्ली दूँगा मैं
आ जायेगी वो मेरे पास
है प्यार से नफ़रत मुझे
कमबख़्त ये दिल ज़िद पे अड़ा
बन के पंछी वो आसमान में उढ़ गयी
मैं हू ज़मीन पर खड़ा
नज़दीकियाँ ना मिटेंगी
दुरियाँ बढ़ जाने से
लौट आएँगी मेरी ख़्वाहिशें
उसके लौट आने से
बेचैनी का हे ये आलम
उसके आने की हे आस
दिल को तस्सली दूँगा मैं
रातों को अब जागूँगा मैं
तनहा ही रह जाऊँगा मैं
आए ना जब तक वो मेरे पास