[Everything I Do] I Do It for You [Hindi translation]

Songs   2025-01-08 16:56:02

[Everything I Do] I Do It for You [Hindi translation]

देखो मेरी आँखों में

दिखे तुम्हें

क्या हो तुम मेरे लिये

ढूँढो अपने दिल में,

ढूँढो अपनी आत्मा में

और जब तुम्हें वहाँ मिल जाऊँ मैं,

और नहीं ढूँढोगी कहीं मुझे फिर

मत कहना नहीं यह हैं कोशिश के लायक़

मैं नहीं कुछ कर सकता इस में, और कुछ नहीं चाहिये मुझे के लायक़

तुम नहीं बोल सकती यह नहीं मर मिटने के लिये

तुम जानती हो सच हैं यह

जो भी मैं करता हूँ,

तुम्हारे लिये ही करता हूँ

देखो मेरे दिल में झाँक के,

मिलेगा तुमको

कुछ नहीं ऐसा जो छुपाना हो

जैसा हूँ मैं अपना लो मुझे वैसा,

ले लो मेरी ज़िंदगी

दे दूँ मैं सब कुछ, कर दू कुरबान

मत कहना नहीं यह हैं झगड़ने के लायक़

मैं नहीं कुछ कर सकता इस में, और कुछ नहीं चाहिये मुझे

तुम जानती हो सच हैं यह

जो भी मैं करता हूँ,

तुम्हारे लिये ही करता हूँ

और कोई प्यार नहीं ऐसा

जैसा तुम्हारा प्यार

और कोई नहीं

जो दे तुमसे ज़्यादा प्यार

नहीं कुछ भी

अगर उसमें तुम नहीं

हर वक़्त,

हर समय ,हाँ

देखो मेरे दिल में, बेबी

ओह,तुम नहीं कह सकती यह नहीं हैं कोशिश के लायक़

मैं नहीं कुछ कर सकता इस में, और कुछ नहीं चाहिये मुझे

हाँ, मैं लड़ूँगा तुम्हारे लिये,

तुम्हारे लिए मैं झूठ बोलूँगा

झगड़ा कर लूँगा, हाँ , तुम्हारे लिए मर जाऊँगा

तुम जानती हो सच हैं यह

जो भी मैं करता हूँ,

तुम्हारे लिये ही करता हूँ

जो भी मैं करता हूँ,प्रिय

और हम कर लेंगे सब पार

ओह हम कर लेंगे सब पार

ओह हाँ

हाँ!

देखो मेरे दिल में झाँक के

तुम नहीं बोल सकती यह नहीं मर मिटने के लिये

ओह हाँ

मैं रहूँगा तुम्हारे लिये, हाँ

मैं तुम्हारे लिए कर लूँगा झगड़ा

मैं तुम्हारे लिए मर जाऊँगा

ओह हाँ

मैं तुम्हारे लिए मर जाऊँगा

मैं करूँ तुम्हारे लिये सब कुछ , पूरे दिल से, हाँ

  • Artist:Bryan Adams
  • Album:Waking Up the Neighbours (1991)
Bryan Adams more
  • country:Canada
  • Languages:English, Spanish
  • Genre:Pop, Rock
  • Official site:https://www.bryanadams.com/
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/Bryan_Adams
Bryan Adams Lyrics more
Bryan Adams Featuring Lyrics more
Bryan Adams Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs