Fabulous [Hindi] [फ़ैब्युलस] lyrics
Songs
2024-12-25 08:17:08
Fabulous [Hindi] [फ़ैब्युलस] lyrics
हैं मुझको पता की पता यह तुमको
की तुम्हारे बिना पूरा नहीं होता शो
माना कि बाक़ी इंस्ट्रुमेंट बजाते हैं
पर सबसे खूबसूरत तुम ही हो
(कहते हैं ख़ूबसूरती होती हैं अंदर,पर बाहर से सजना भी होता हैं ज़रूरी,इसलिए मैं यह क्रीम लगाता हूँ ,सबको अपना दीवाना बनाता हूँ)
तुम हो बस तुम ही हो स्टार
बस गिटार उठा लो फिर एक बार
तुम शानदार (मैं हूँ शानदार)
तुम शानदार(मैं हूँ शानदार)
तुम तो हो यारों के यार , सब करते हैं (मुझको प्यार)
तुम शानदार(मैं हूँ शानदार) (x2)
कोई भी दो लोग एक से नहीं होते
जो दूसरों को देख के फ़ालतू में रोते
बन्ना हैं तो मेरे जैसे बानो
क्यूँकि मुझ जैसे कम ही हैं होते
(ठीक हैं पर बात को मत पलटो
क्या कहते हो,बैंड में आते हो)
मेरी जैकेट पुरानी घर लाते हो
(बस हो रहा हैं,हम चाहते थे जो)
तुम तो लुक के स्टार,फ़ैशन स्टार
तुम हो शानदार....(मैं शानदार)....(रिपीट)
- Artist:Phineas and Ferb (OST)