फितूरी [Fitoori] lyrics

Songs   2025-12-06 22:40:46

फितूरी [Fitoori] lyrics

ो…

हो..लेके आयी हूँ मैं इश्क़ जा नज़रना

जानू मैं पलकों से मेह को छलकने

मैं हूँ फितूरी

दोनों आखों से बांधूंगी ताना बाना

तेरा दिल ये भरेगा जुरमाना

मैं हूँ फितूरी

दूँ मैं चाहत राहत थोड़ी सी

पल दो पल शोहबत थोड़ी सी

फिसला दूँ नियत थोड़ी सी

हाय!

हो..लेके आयी हूँ मैं इश्क़ जा नज़रना

जानू मैं पलकों से मेह को छलकने

मैं हूँ फितूरी

ऐ…

है..लेके आयी हूँ मैं इश्क़ जा नज़रना

जानू मैं पलकों से मेह को छलकने

मैं हूँ फितूरी

मेरे इरादे हैं आधे से वादे हैं

मेरा हर रंग निराला

जो भी मिला दे नज़र इस नज़र से

बना दिल फेंकने वाला

ो…मेरे इरादे हैं आधे से वादे हैं

मेरा हर रंग निराला

हाँ..जो भी मिला दे नज़र इस नज़र से

बना दिल फेंकने वाला

दूँ मैं आदत रंगत थोड़ी सी

चमका दूँ किस्मत थोड़ी सी

फिसला दूँ नियत थोड़ी सी

आ..लेके आयी हूँ मैं इश्क़ जा नज़रना

जानू मैं पलकों से मेह को छलकने

मैं हूँ फितूरी

दोनों आखों से बांधूंगी ताना बाना

तेरा दिल ये भरेगा जुरमाना

मैं हूँ फितूरी

मेरा बेबाक साया

है ये बेबाक साया

मेरा बेबाक साया

है ये बेबाक साया

ओह हो दाजी बगा जी बीएए

सुनलो जी बा सुनलो दाजी बा

करवाते तुमको भी ये बेबाक जी.

Bajirao Mastani (OST) more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Telugu, Tamil, Marathi
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Bajirao_Mastani
Bajirao Mastani (OST) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs