Frozen 2 [OST] - तू कौन है? [Show Yourself] [Tu kaun hai?]

Songs   2024-12-28 23:39:32

Frozen 2 [OST] - तू कौन है? [Show Yourself] [Tu kaun hai?]

ये साँसे थर थाराएँ

जो तू थामे मुझको

क्या है तू कोई सपना ?

या अपना कोई दिल के जो पास हो

आ रही हूँ मैं तू खींचे मेरी ड़ोर

हूँ करीब मैं हूँ अब मैं तेरी ओर

दिल में बातें जो दबी हैं

कहनी हैं सब तुझसे

जो दिल में है तेरे

आ कह दे तू मुझसे

तू कौन है ?

मुझे बतला तू

तू कौन है ?

झलक दिखा

क्या तू वही है जिसका मुझे था इंतेज़ार ?

कौन है ?

है क्यूँ छुपा ?

जो आज है यक़ीन वो ना कभी था मुझको

खुद से रहे हमेशा

न जाने कितने गिले मुझको

क्यों अलग हूँ सबसे इतनी ? क्यों औरों सी नहीं ?

क्या आज ही जवाब भी मिल जाएँगे मुझको ?

तू कौन है ?

न डर न फ़िकर है !

मैं चल दूँ ले चल जहां !

हो ना हो, राबता कोई तो है अपना !

तू कौन है ?

सच कर सपना !

तू आ भी जा देखूँ तुझको

क्यूँ है तेरी चाहत मुझको ?

तू आ भी जा देखूँ तुझको

क्यूँ है तेरी चाहत मुझको ?

- जहाँ हवा से मिले दरिया

वहाँ यादों की है नदिया

- माँ के आंचल में छुप जाओ

- गले लगाओ !

- हाँ जानूं मैं ! तू ही मेरी ताकत

मानू मैं मेरी हिम्मत !

- क्या तुझे है खुद पे ऐतबार ?

- है ऐतबार !

- हाँ है ऐतबार !

- तू कौन है ?

- तू

Frozen 2 (OST) more
  • country:United States
  • Languages:Persian, Dutch dialects, Spanish, Chinese+43 more, Portuguese, English, Norwegian, Danish, Polish, Sami, German, Japanese, Russian, Thai, Icelandic, Telugu, Hungarian, Bulgarian, Korean, Italian, French, Ukrainian, Vietnamese, Greek, Finnish, Serbian, Czech, Swedish, Tamil, Hebrew, Catalan, Chinese (Cantonese), Turkish, Slovenian, Dutch, Lithuanian, Kazakh, Arabic (other varieties), Indonesian, Malay, Croatian, Estonian, Romanian, Hindi, Latvian, Slovak, Albanian
  • Genre:Soundtrack
  • Official site:https://movies.disney.com/frozen-2
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Frozen_2
Frozen 2 (OST) Lyrics more
Frozen 2 (OST) Featuring Lyrics more
Frozen 2 (OST) Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs