Ghar Se Nikalte Hi lyrics

Songs   2024-12-23 14:56:18

Ghar Se Nikalte Hi lyrics

घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

पहली दफ़ा मैंने

जब उसको देखा था

सांसें गयी ये ठहर

रहती है दिल में मेरे

कैसे बताऊँ उसे

मैं तो नहीं कह सका

कोई बता दे उसे

घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

उसकी गली में है ढली

कितनी ही शामें मेरी

देखे कभी वो जो मुझे

खुश हूँ मैं इतने में ही

मैंने तरीके सौ आजमाए

जाके उसे ना कुछ बोल पाए

बैठे रहे हम रात भर

जो पास जाता हूँ

सब भूल जाता हूँ

मिलती है जब ये नज़र

घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

कल जो मिले वो राहों में

तो मैं उसे रोक लूं

उसके दिल में क्या है छिपा

इक बार मैं पूछ लूं

पर अब वहाँ वो रहती नहीं है

मैंने सुना है वो जा चुकी है

खाली पड़ा है ये शहर

मैं फिर भी जाता हूँ

सब दोहराता हूँ

शायद मिले कुछ खबर

हो.. हम्म..

घर से निकलते ही

कुछ दूर चलते ही

रस्ते में है उसका घर

Armaan Malik more
  • country:India
  • Languages:Hindi, Telugu, Bengali, Tamil, English
  • Genre:Classical, Folk, Pop, Pop-Folk
  • Official site:http://armaanmalik.me
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Armaan_Malik
Armaan Malik Lyrics more
Armaan Malik Featuring Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs