रास्ता ढूंढूंगा [Go the Distance] [Raasta dhoondhoonga] [Transliteration]
Songs
2025-12-10 06:39:46
रास्ता ढूंढूंगा [Go the Distance] [Raasta dhoondhoonga] [Transliteration]
देखा हैं सपना एक दुनिया का
जहां कर रहे होंगे मेरा सब इंतेज़ार
जहां मेरी जाते ही आ जाएगी बहार
मेरा दिल यह कहेगा,यही है मेरा संसार
रास्ता ढूँढूँगा जाऊँगा मैं वहाँ
मिल जाएगी मंज़िल मिल जाएगा जहां
मुझको हैं यक़ीन कही हैं वो दुनिया
पर जाऊँगा कुछ भी पूछूँगा पर वहाँ
चल दिया हूँ मैं ,जाऊँगा मैं वहाँ
मिल जाएगी मंज़िल मिल जाएगा जहां
मुझको हैं यक़ीन कही हैं वो दुनिया
हाँ जाऊँगा कुछ भी हो वहाँ पर
मुश्किलों से अब मैं ना डरूँगा
करना होगा जो मैं वो करूँगा
मिल जाएगी मंज़िल मिल जाएगा जहां
कर जाऊँगा कुछ भी ,पहुँचूँगा पर मैं.....हाँ....
- Artist:Hercules (OST)
- Album:Hercules: An Original Walt Disney Records Soundtrack (Hindi)