Hall of Fame [Hindi translation]

Songs   2025-12-04 23:01:17

Hall of Fame [Hindi translation]

हाँ तुम बन सकते हो सबसे महान

तुम बन सकते हो सर्वश्रेष्ठ

छाती पीट सकते हो जैसे किंग कांग

तुम हरा सकते हो दुनिया को

तुम जीत सकते हो जंग

कर सकते हो ईश्वर से बात,उनका दरवाज़ा खटखटा के

तुम कर सकते हो अपने हाथ ऊपर

तुम हरा सकते हो घड़ी की सुई को

तुम हिला सकते हो पर्वत को

तुम तोड़ सकते हो पत्थरो को

तुम हो सकते हो अपने मालिक

मत करो इंतेज़ार क़िस्मत का

अपने आप को करो समर्पित और पाओ अपने आप को

खड़े होगे सम्मानित व्यक्तियों की पंक्ति में

पूरी दुनिया जानेगी तुम्हारा नाम

क्यूँकि तुम्हारी इच्छाशक्ति होगी सबसे तेज़

पूरी दुनिया जानेगी तुम्हारा नाम

और तुम होगे प्रसिद्ध व्यक्तियों कि पंक्ति में शामिल

तुम जा सकते हो दूर तक

तुम दौड़ सकते हो मीलों तक

तुम नरक में भी चल सकते हो मुस्कुरा के

तुम बन सकते हो नायक

तुम पा सकते हो सोना

तोड़ सकते हों वो सभी रेकोर्ड जो तुम्हें लगता था नहीं तोड़ सकते थे कभी

करो यह लोगों के लिये

करो यह अपने सम्मान के लिये

नहीं जान पाओगे कभी अगर नहीं की कोशिश

करो अपने देश के लिये

करो अपने नाम के लिये

क्यूँकि होगा एक दिन

जब तुम ,होगे प्रसिद्ध व्यक्तियों कि पंक्ति में शामिल

पूरी दुनिया जानेगी तुम्हारा नाम

क्यूँकि तुम्हारी इच्छाशक्ति होगी सबसे तेज़

पूरी दुनिया जानेगी तुम्हारा नाम

और तुम होगे प्रसिद्ध व्यक्तियों कि पंक्ति में शामिल

बनो एक विजेता,

बनो एक विजेता,

बनो एक विजेता,

बनो एक विजेता

क्यूँकि तुम हो लायक़ प्रसिद्ध व्यक्तियों कि पंक्ति में शामिल होने के

बनो छात्र

बनो अध्यापक

बनो नेता

बनो उपदेश देने वाले

बनो आस्थावादी

बनो सरदार

बनो अंतरिक्ष यात्री

बनो विजेता

बनो सच की खोज करने वाले

बनो छात्र

बनो अध्यापक

बनो नेता

बनो उपदेश देने वाले

बनो आस्थावादी

बनो सरदार

बनो अंतरिक्ष यात्री

बनो विजेता

खड़े होगे सम्मानित व्यक्तियों की पंक्ति में

पूरी दुनिया जानेगी तुम्हारा नाम

क्यूँकि तुम्हारी इच्छाशक्ति होगी सबसे तेज़

पूरी दुनिया जानेगी तुम्हारा नाम

और तुम होगे प्रसिद्ध व्यक्तियों कि पंक्ति में शामिल

हाँ तुम बन सकते हो सबसे महान

तुम बन सकते हो सर्वश्रेष्ठ

छाती पीट सकते हो जैसे किंग कांग

तुम हरा सकते हो दुनिया को

तुम जीत सकते हो जंग

कर सकते हो ईश्वर से बात,उनका दरवाज़ा खटखटा के

तुम कर सकते हो अपने हाथ ऊपर

तुम हरा सकते हो घड़ी की सुई को

तुम हिला सकते हो पर्वत को

तुम तोड़ सकते हो पत्थरो को

तुम हो सकते हो अपने मालिक

मत करो इंतेज़ार क़िस्मत का

अपने आप को करोगे समर्पित तो पाओगे अपने आप को

खड़े होगे सम्मानित व्यक्तियों की पंक्ति में

The Script more
  • country:Ireland
  • Languages:English
  • Genre:Hip-Hop/Rap, Rock, Pop-Rock, Indie
  • Official site:http://www.thescriptmusic.com/gb/home
  • Wiki:http://en.wikipedia.org/wiki/The_Script
The Script Lyrics more
The Script Featuring Lyrics more
The Script Also Performed Pyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs