Hay un tren a las cinco [Hindi translation]
Songs
2026-01-14 12:58:42
Hay un tren a las cinco [Hindi translation]
तुम मुझे बता रहे हो कि हमारा प्यार
अब जारी नहीं रह सकता,
कि इस बार तुम जा रहे हो
और वापस नहीं लौटोगे।
तुम मुझे बता रहे हो कि हमारा प्यार
मेरी वजह से खत्म हो गया है।
अच्छा...
तुमने यह कहा,
अब मैं कह रही हूँ ...
पाँच पर एक रेलगाड़ी है
छह पर एक बस
सात बजे एक उड़ान।
चुन लो ।
हे हे हे।
पाँच बजे एक रेलगाड़ी जाती है
छह बजे एक बस
तुम्हारे आरक्षण हो चुके हैं,
हे हे हे।
लेकिन ज़रूरत पड़ने पर अगर किसी दिन
तुम वापस आना चाहेंगे, मैंने खरीद रखी है ...
आने-जाने की टिकिट , लेकिन तुम्हें चाहिए
तुम्हें पता होना चाहिए ;
अगर तुम इस घर में वापस आते हो ,
तो तुम पाओगे
रूमालों के सौ बक्से
अगर तुम्हें रोने की ज़रूरत पड़े
पाँच पर एक रेलगाड़ी है
छह पर एक बस
सात बजे एक उड़ान।
चुन लो ।
हे हे हे।
पाँच बजे एक रेलगाड़ी जाती है
छह बजे एक बस
तुम्हारे आरक्षण हो चुके हैं,
हे हे हे।
- Artist:Joan Sebastian