I Loved Her First [Hindi translation]

Songs   2024-12-18 15:49:55

I Loved Her First [Hindi translation]

देखो कैसे तुम दोनो एक साथ करते नृत्य

एक दूजे के चेहरे और इस पल में गुम

डूबे इतने प्यार में,जैसे हो अकेले इस जगह

जैसे नहीं कोई तुम दोनो के सिवा ,संसार में

कुछ समय पहले, उसके लिए मैं ही था काफ़ी

मैं ही था उसका इकलौता प्यार

बोली थी वो

और मेरे लिए थी वो मेरा संसार

बताना चाहता हूँ तुम्हें

सावधान,जब लो मेरे प्यार को तुम बाँहों में

समय बदल देता सब कुछ

ज़िंदगी तो चलती जाती हैं

नहीं आयूँगा में तुम्हारे रास्ते में

पर मैंने किया था उससे प्यार सबसे पहले और लिया था इन हाथो में

मेरा दिल का वो कोना रहेगा हमेशा सिर्फ़ उसका

उसकी पहली साँस लेने से

पहली मुस्कुराहट तक,जो थी मेरी

समझा था,होता कितना गहरा प्यार पिता का

मेरी प्रार्थना थी,मिल जाओ तुम उसे एक दिन

मुश्किल फिर भी मेरे लिए,उसे खुद से दूर भेजना

सबसे पहले मैंने किया उससे प्यार

वो सुंदर लड़की तुम्हारे साथ कैसे हो सकती हैं

वही बच्ची जो थी फ़्रेकल चेहरे वाली पहले

सुनाता था जिसे मैं परियों की कहानियाँ

हर रात सुलाता था प्यार से

जब देखा तुम्हारे संग पहली बार उसको

जान गया,अब दूर नहीं वो पल

पर मैंने किया था उससे प्यार सबसे पहले और लिया था इन हाथो में

मेरा दिल का वो कोना रहेगा हमेशा सिर्फ़ उसका

उसकी पहली साँस लेने से

पहली मुस्कुराहट तक,जो थी मेरी

समझा था,होता कितना गहरा प्यार पिता का

मेरी प्रार्थना थी,मिल जाओ तुम उसे एक दिन

मुश्किल फिर भी मेरे लिए,उसे खुद से दूर भेजना

सबसे पहले मैंने किया उससे प्यार

उसकी पहली साँस लेने से

पहली मुस्कुराहट तक,जो थी मेरी

समझा था,होता कितना गहरा प्यार पिता का

मेरी प्रार्थना थी,मिल जाओ तुम उसे एक दिन

मुश्किल फिर भी मेरे लिए,उसे खुद से दूर भेजना

सबसे पहले मैंने किया उससे प्यार

Heartland (USA) more
  • country:United States
  • Languages:English
  • Genre:Country music
  • Official site:http://heartlandband.com/
  • Wiki:https://en.wikipedia.org/wiki/Heartland_(band)
Heartland (USA) Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs