Je te cherche [Hindi translation]
Songs
2025-12-10 22:34:21
Je te cherche [Hindi translation]
मैं तुम्हे ढून्ढती हूँ
हाँ , कदाचित मैं मदहोश हूँ
कदाचित
यह मुझे जीने की लालसा देता है
कदाचित
यह सहायक है सब कुछ विकृत करने में
कदाचित
आखिरकार, मुझे परवाह नहीं है
यह सहायक है सब कुछ विकृत करने में
कदाचित
और मैं तुम्हे हर जगह ढूंढती हूँ
कदाचित
इन खेलों में जो हम एक दुसरे के साथ खेलते हैं
कदाचित
क्या तुम हो ? क्या हम है ?
शब्दों में और इशारों में
मैं तुम्हे ढूंढती हूँ
इन खेलों में जहां हम एक दुसरे को घाव देते हैं
मैं तुम्हे ढूंढती हूँ
सदैव तुम्हे , लगातार तुम्हे
बिना कल की रातों में
मैं तुम्हे ढूढ़ती हूँ
मैं बुरी हूँ अथवा मैं अच्छी हूँ
मैं तुम्हे ढूंढती हूँ
मुझे तकरीबन कुछ नहीं मिला
तुम , तुम कभी नहीं आते
- Artist:Françoise Hardy
- Album:Entr'acte