Kadam lyrics

Songs   2025-01-01 12:45:44

Kadam lyrics

मैं कदम कदम

बदलता हूँ यन्हि

ये ज़िंदगी बदलती ही नही

है लफ़्ज़ों की कमी

मैं इधर उधर फिसलता ही रहा

ये मन कभी संभलता ही नही

हूँ यादों में छुपा

ये शाम कैसे रंग सी है

उड़ती उतरती पतंग सी है

मैं कल की बाहो में हु फसा

ये वक़्त भी मुझे भुला गया

मैं घड़ी घड़ी बेख़बर ही था

क्या राज मेरे दिल में है छुपा

है नाम क्या मेरा?

क्यूँ? सवालों की लहर मुझे मिली

मैं घुल गया समय की आग थी

ये नज़में भी घुल गयी

ये रास्तें क्यूँ अलग से हैं

लिखते टहलते कलम से हैं

मैं कल की साँसों में हूँ छुपा

ये वक़्त भी मुझे भुला गया

ये शाम कैसे रंग सी है

उड़ती उतरती पतंग सी है

मैं कल की बाहो में हु फसा

ये वक़्त भी मुझे भुला

ये रास्तें क्यूँ अलग से हैं

लिखते टहलते कलम से हैं

मैं कल की साँसों में हूँ छुपा

ये वक़्त भी मुझे भुला गया

Prateek Kuhad more
  • country:India
  • Languages:Hindi, English
  • Genre:Singer-songwriter
  • Official site:http://prateekkuhad.com
  • Wiki:
Prateek Kuhad Lyrics more
Excellent Songs recommendation
Popular Songs
Artists
Songs